कासगंज: हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत

कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बे में घर से बाहर शौच करने के लिए गए रिटायर्ड फौजी की हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बे में घर से बाहर शौच करने के लिए गए रिटायर्ड फौजी की हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि कासगंज जनपद के अमापुर कस्बे में बिजली विभाग की लापरवाही से अमापुर कस्बे के ही एक 50 वर्षीय रिटायर्ड फौजी विनोद कुमार पुत्र महावीर की मौत हो गई।

सोमवार की सुबह अपने घर से खेतों की तरफ शौच कर रहें थे। वहीं विधुत लाइन का हाईटेंशन तार टूटकर ऊपर आ गिरा करंट लगाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने तार से चिपका देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। रिटायर्ड फौजी की मौत से परिजनों में चीखपुकार मच गई।

ये भी पढ़ें-मथुरा: वैक्सीनेशन पर भी दलाली

गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव नही उठने दिया। काफी मशक्कत के बाद उच्च अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सहावर शिवकुमार सिंह, सीओ पटियाली दीप कुमार पंत और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी

Related Articles

Back to top button