बांदा: महिलाओं के उत्पीड़न से परेशान युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा में देर रात एक युवक ने महिलाओं से प्रताड़ित हो कर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाईड नोट भी लिखा था।

उत्तर प्रदेश के बांदा में देर रात एक युवक ने महिलाओं से प्रताड़ित हो कर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाईड नोट भी लिखा था। जिसमे साफ तौर पर लिखा था कि किस तरह से महिलाएं उसे प्रताड़ित कर रही हैं। देश का कानून जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बना रहा है।

वहीं दूसरी ओर आपराधिक प्रवत्ति की महिलाएं इन कानूनों को अपना हथियार बना कर लोगों को ब्लैकमेल करती हैं और निर्दोषों से मुँह मांगी रकम वसूल करतीं हैं। महिलाओं के द्वारा जिस तरह से लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले सामने आ रहे। उसको देखते हुए सरकार को इन जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाली महिलाओं पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। फिलहाल युवक की आत्महत्या को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी और सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन का है । जहां के रहने वाले विनोद कुमार नाम के एक यवक ने केन नदी पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखकर यह बताया कि किस तरह से कुछ महिलाएं उसे प्रताड़ित कर रही हैं जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर है।

मृतक युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि सोनाली सिंह व विमला देवी दोनों माँ बेटी PWD विभाग में नौकरी करती हैं और दोनों के द्वारा मेरे ऊपर बलात्कार में 376 का मुकदमा दर्ज कराने की बात को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा था इस पूरे ब्लैकमेलिंग में उन्ही के ऑफिस में काम करने वाले दो व्यक्ति भी उनका सहयोग कर रहे हैं। उनका कहना था कि दस लाख रुपये दो और अपनी जमीन हमारे नाम करो नही तो मुकदमे के लिए तैयार हो जाओ। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Report-इल्यास खान

Related Articles

Back to top button