कौशाम्बी: कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ जिलापंचायत अध्यक्ष का नामांकन
यूपी के कौशाम्बी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शकुशल संपन्न हुआ।
यूपी के कौशाम्बी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शकुशल संपन्न हुआ। जिले में सिर्फ भाजपा एवं सपा के ही महिला उम्मीदवारों ने नामांकन किया। सबसे पहले सपा की विजमा दिवाकर ने लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल के साथ नामांकन के लिए पहुंची।
लेकिन शासनदेश का हवाला देकर पुलिस ने डायट मैदान में ही उन्हें रोक लिया। ऐसे में पुलिस से लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष से हॉट टॉक भी हुई। इसके बाद भाजपा की कल्पना सोनकर ने सांसद एवं तीनों विधायक लाव लश्कर के साथ नामांकन के लिए पहुंची। हालांकि पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट गेट पर ही रोक लिया।
नामांकन करने के बाद दोनों उम्मीदवारों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि यदि वह जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं तो जिले के विकास में कोई कमी नहीं होगी। दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाया।
रिपोर्ट:- मानसिंह विश्वकर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :