बलरामपुर: भाजपा से आरती तिवारी ने किया नामांकन, विपक्ष में किसी प्रत्याशी का नही हुआ नामांकन

एक तरफ जहां संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद का नामांकन था। वही बलरामपुर जनपद में भी नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

एक तरफ जहां संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद का नामांकन था। वही बलरामपुर जनपद में भी नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमें काफी उठापटक दिखाई थी, जहां सपा उम्मीदवारों ने भाजपा पर अपने प्रत्याशी का अपहरण करने का आरोप लगाया। वहीं सपा के पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव और सपा जिला अध्यक्ष रामनेवास मौर्य ने 2022 में सपा सरकार आएगी तो मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष को उखाड़ फेंकेंगे बदला लेने की बात भी कह दी ।

सपा प्रत्याशी किरण यादव का अपहरण कर लिया गया पर्चा दाखिल नहीं करने दिया गया। लोकतंत्र संविधान की हत्या भाजपा की इशारों पर जिला प्रशासन ने किया ऐसा कि कार्यकर्ताओं को जिले की प्रशासन दबोच कर रखी थी कलेक्ट्रेट में न पहुंच पाए।

इन सभी बवालों के बीच भाजपा समर्थित युवा उम्मीदवार आरती तिवारी ने भी आज अपनी उम्मीदवारी दाखिल की इसके साथ साथ नामांकन का समय खत्म होने के पश्चात भी एक भी प्रत्याशी नामांकन पत्र नहीं दाखिल किए। इसको लेकर भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

वहीं भाजपा के समस्त नेता व कार्यकर्ता कह रहे हैं , कि अब आरती तिवारी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय है। वही लोगों का कहना है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रहे हैं और बलरामपुर से मिशन शक्ति की शुरुआत की थी।

वह अब बलरामपुर जनपद में देखने को मिला है क्योंकि जिले का सबसे अहम पद जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एक 21 वर्षीय छात्रा आरती तिवारी को मिला है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचकर समर्थकों ने आरती तिवारी व उनके चाचा भाजपा नेता श्याम मनोहर तिवारी का मिठाई खिला कर स्वागत किया साथ ही साथ में भाजपाइयों ने खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।

निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी मीडिया से बातचीत कहां की हमारे लिए विकास सबसे बड़ा मुद्दा है शिक्षा स्वास्थ सड़क बिजली पार्टी ने हम पर भरोसा दिखाया इसके लिए जिंदगी भर पार्टी के लिए समर्पित रहूंगी।

इसी पर बात करते हुए बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा से विधायक शैलेश सिंह शैलू का कहना है कि पार्टी ने जो निर्देश दिया था उसका हम लोगों ने अक्षरतः पालन किया और भाजपा समर्थित उम्मीदवार का नामांकन पत्र दाखिल कराकर जिला पंचायत अध्यक्ष की श्रेणी में लाने का काम किया विपक्ष के द्वारा किए गए विरोध के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही आरोप लगाना है और आरोप लगा रहा है भाजपा एक संगठित एवं अनुशासित पार्टी है कभी ऐसे कृत्यों को अंजाम नहीं देती जो विपक्ष का आरोप है।

रिपोर्टर-मिथलेश कुमार

Related Articles

Back to top button