बांदा: स्वस्थ विभाग की बड़ी लापरवाही, मरे हुए को भी लगा कोरोना का टीका
यूपी के बांदा में स्वास्थ्य विभाग के अफसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।
यूपी के बांदा में स्वास्थ्य विभाग के अफसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। तीसरी लहर से पहले जहां सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो जाये लेकिन उसे करने की बजाय बांदा जिले के अफसर वैक्सीनेशन के फर्जीवाड़े में जुट गए हैं।
ताजा मामला यूपी के बांदा का है जहां की सर्वोदय नगर निवासी बुजुर्ग महिला शांति निगम (81 वर्ष) का बीती 27 अप्रैल को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। बुजुर्ग को कोविशील्ड की पहली डोज लगी थी और दूसरी बाकी थी लेकिन दूसरी खुराक लग पाती उससे पहले ही उनका निधन हो गया।
लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मौत के 2 महीने बाद उनकी दूसरी डोज का फर्जी टीकाकरण कर उन्हें अपने पोर्टल पर वैक्सीनटेड दिखा दिया। बुजुर्ग महिला के परिवार को जब इस संबंध का एक मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हुआ तो वह हैरान रह गए। मृत महिला के नाती ने अपनी दादी के नाम पर फर्जी वैक्सीनशन कर टीकों की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में जिले के सीएमओ डॉ. एनडी शर्माने बताया कि ऐसा कैसे हो सकता है कि मृत महिला को टीका लगा दिया जाए। मैं इसकी कड़ी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करूंगा।
Report-इल्यास खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :