सुल्तानपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी-सपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन
खबर सुल्तानपुर से है जहां जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में आज बीजेपी-सपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया।
खबर सुल्तानपुर से है जहां जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में आज बीजेपी-सपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया। सुल्तानपुर की सीट महिला आरक्षित है़ इसलिए बीजेपी की ओर से ऊषा सिंह, सपा की ओर से पार्टी जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव के भाई की पत्नी केशा देवी और बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह की बहन अर्चना सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा दाखिल किया।
बताते चले कि सपा जिलाध्यक्ष ने भाई की पत्नी का नामांकन कराने के बाद मीडिया से कहा कि दो सेट में पर्चा दाखिल किया गया है़। उन्होंने अपने साथ बहुमत यानी 25 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है़। वहीं निर्दलीय अर्चना सिंह ने बताया कि मैंने सारे सदस्यों के सहयोग से पर्चा दाखिल किया है़। उनके सम्मान की लड़ाई लड़ रही हूं। मैं सुलतानपुर के विकास के लिए चुनाव लड़ रही हूं, साथ ही उन्होंने कहा मुझे आप सबका सहयोग चाहिए। उन्होंने ये भी दावा किया मैं जीतकर आ रही हूं।
तो वही आज हुए नामांकन में बीजेपी प्रत्याशी ऊषा सिंह की ओर से कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह नदारद थी, जिसको मुखौल उड़ाने में विधायक, पार्टी जिलाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि और पदाधिकारी सभी शामिल थे।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा एवं जिला प्रभारी शंकर गिरी की अगुवाई में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी ऊषा सिंह एवं भाजपा नेता तिकोनिया पार्क स्थित बैरिकेडिंग पर पहुंचे।
वहां से ऊषा सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय जाकर अपने प्रस्तावकों के साथ दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता करूणा शंकर द्विवेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ऊषा सिंह के दो सेट नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच की।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :