तीन दिवसीय दौरे पे कानपुर पहुंचे महामहिम, अपनी मुंहबोली बहन गंगाजली से करेंगे मुलाकात !

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गृहनगर कानपुर पहुंच चुके है, जहां पे वो अपने परिवार वालों से और कुछ करीबियों से मुलाकात करेंगे।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने गृहनगर कानपुर पहुंच चुके है, जहां पे वो अपने परिवार वालों से और कुछ करीबियों से मुलाकात करेंगे। इसी के चलते राष्ट्रपति कोविंद अपनी मुंहबोली बहन गंगाजली मुखातिब होंगे। बहन गंगाजली भी अपने भाई से मिलने के लिए काफी उत्सुक है। बता दें कि राष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं।

राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर यूपी के कानपुर पहुंचे - N News

मिली जानकारी के मुताबिक कल वो अपने पैतृक गांव परौंख के लिए रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंच रहे हैं। जिसके चलते उनसे मिलने वाले लोग बेहद उत्साहित हैं।

यह भी पढ़े : आजमगढ़: पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, एक नाली बंदूक असलहे का किया प्रदर्शन

बहन गंगाजली के साथ रहकर ही की पढ़ाई-लिखाई

Read sports religious cultural and crime activities at a glance in Kanpur

मैक्रोबर्ट गंज के लाल इमली कंपाउंड में राष्ट्रपति कोविंद अपनी मुंहबोली बहन और बहनोई के साथ करीब 10 साल लाल इमली कर्मचारी आवास में रहे और पढ़ाई-लिखाई की। आपको जान के हैरानी होगी कि राष्ट्रपति की मुंहबोली बहन गंगाजली 102 वर्ष की हैं।

भाई करवाएगा अपनी जिज्जी का इलाज

गंगाजली के चार बेटी और बेटे हैं, जिनमें तीन लड़के उनका साथ छोड़ चुके हैं. छोटा बेटा जागेश्वर ही किसी तरह गुजर-बसर कर रहा है। कुछ दिन पहले वो चारपाई से गिर गई थी। जिसके चलते उनका कूल्हा टूट गया। गंगाजली के बेटे-बहू ने उन्हें जब से ये बताया है कि उनके मुंहबोले भाई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर आ रहे हैं, तब से वो उनसे मिलने की बात कह रही हैं। गंगाजली को भरोसा है कि जैसे ही राष्ट्रपति को पता चलेगा वो उनका इलाज करवा देंगे।

Related Articles

Back to top button