आजमगढ़: पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, एक नाली बंदूक असलहे का किया प्रदर्शन
आजमगढ़ अतरौलिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सुबह अपनी खतौनी की जमीन में बाउंड्री बना रहा था कि पड़ोस के ही मदन यादव पुत्र रामचंद्र यादव सहित अन्य लोग गोलबंद तरीके से असलहे से लैस होकर मेरे ऊपर हमला कर दिए।
आजमगढ़ अतरौलिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सुबह अपनी खतौनी की जमीन में बाउंड्री बना रहा था कि पड़ोस के ही मदन यादव पुत्र रामचंद्र यादव सहित अन्य लोग गोलबंद तरीके से असलहे से लैस होकर मेरे ऊपर हमला कर दिए। उसी वक़्त मदन यादव ने अवैध असलहा निकाल कर जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर झोंक दिया।
जिसमें हम लोग बाल-बाल बच गए। बाकी लोग हमारे ऊपर लाठी-डंडे से लैस होकर दौड़ा लिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए तथा किसी तरह से बीच बचाव किया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थी गुलाब चंद गुप्ता की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है।
जिसमें फायर की बात लिखी गई है, जिसकी जांच की जा रही है। जिसमें अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0105/21 धारा 307, 323 ,506 मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जगह-जगह दबिश दी जा रही है जल्दी गिरफ्तार हो जाएगा।
रिपोर्टर अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :