एम्स के डॉक्टर ने दी राहत भरी खबर, कोरोना की तीसरी लहर नहीं होगी खतरनाक !!

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने मौत का जो तांडव किया है उससे हर कोई खौफ में है। इसी खौफ के बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने मौत का जो तांडव किया है उससे हर कोई खौफ में है। इसी खौफ के बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कई राज्यों ने तो तीसरी लहर की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इन सभी अटकलों और चिंता के बीच शनिवार को एम्स दिल्ली के चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने राहत भरी जानकारी दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के दूसरी लहर जितनी गंभीर होने की आशंका नहीं है।

हालांकि, उन्होंने वायरस और उसके वेरिएंट को कम आंकने की भूल करने के लिए मना किया है। एम्स प्रमुख का कहना है, “हमें तीसरी लहर से निपटने के लिए दूसरी लहर से सीखने की जरूरत है।” डॉ गुलेरिया ने आगे कहा, “तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में अधिक गंभीर होगी या नहीं, इस पर बहुत बहस चल रही है, लेकिन मेरा मानना है कि बाद की लहर यानी तीसरी लहर, दूसरी लहर जितनी गंभीर नहीं होगी।”

बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट से आएगी। आशंका है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है। डॉ गुलेरिया ने कहा कि सरकार स्थिति पर “करीब से निगरानी’ कर रही है, लेकिन डेल्टा स्ट्रेन ज्यादा चिंता का विषय है। बता दें कि दूसरी लहर में कोरोना के रोजाना आने वाले नए मामले चार लाख से ऊपर पहुंच गए थे और मृतकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था। अब तीसरी लहर दूसरी लहर से भयावह होगी या राहत भरी होगी इस बात की अटकलें काफी रफ़्तार पकड़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button