बाराबंकी: सपा ने नेहा आंनद को बनाया अपना जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार
काफी उठा पठक के बाद अंततः शुक्रवार को प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने अपना जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया।
काफी उठा पठक के बाद अंततः शुक्रवार को प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने अपना जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिसमें नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य नेहा आनन्द को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया है। अब बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उतरी पूर्व विधायक राजरानी रावत का निर्विरोध होना मुश्किल हो गया। क्योंकि देखा जाए तो सपा के सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य जीतकर आये हैं। इसलिए बीजेपी प्रत्याशी का जीतना इतना आसान नही होगा।
जिले में सपा दफ्तर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सपा पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप मे नेहा आंनद को प्रदेश नेतृत्व ने घोषित कर दिया। प्रत्याशी बनने के बाद नेहा आंनद काफी प्रसन्न दिखी और उन्होंने कहा कि मै सबसे पहले स्थानीय सपा परिवार सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जिलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह आदि का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। जाति से दलित जरूर हूं , लेकिन शिक्षित हूं । मुझे पुरी उम्मीद है कि मै चुनाव जीत लूंगी।
ये बी पढ़ें-डब्ल्यूएचओ ने डेल्टा वेरिएंट को लेकर भारत को चेताया, बताया अब तक का सबसे घातक और संक्रामक प्रकार !
बताते चलें कि नेहा एक चुनाव से पहले दिल्ली में कम्पटीशन की तैयारी कर रही थी और नेहा पढ़े लिखे शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती है। नेहा के पिता एमडी आंनद रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं । वहीं नेहा की बड़ी बहन श्याम लता एसडीएम के पद पर किसी जिले में तैनात हैं। नेहा का भाई सतेन्द्र भी डिप्टी एसपी है। वहीं नेहा की माता कि राजकुमारी आनन्द की बात करें तो वो कभी जिला पंचायत सदस्य हुआ करती थी। जबकि नेहा के सबसे बड़े भाई खुद ही एक निजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य है।
जिनके विद्यालय से काफी होनहार छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए हैं, वहीं कूद भी नेहा हायर एजेकेटेड हैं। बीएससी करने के बाद नेहा ने एमबीए करके कम्पटीशन की दिल्ली में रहकर तैयारी कर रही थी, लेकिन नेहा को उनके परिवार वाले चुनाव से ऐन पहले बुलाकर जिला पंचायत सदस्य का त्रिवेदीगंज तृतीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़वा दिया।
वहां पर नेहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के प्रत्याशी को बड़े अंतर से चुनाव में मात देकर जीत दर्ज की उसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के आवास पर जाकर नेहा सपा में शामिल हो गई और शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर सपा ने नेहा आंनद को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया। अब देखते हैं नेहा को पूर्व विधायक राजरानी चुनाव में नेहा आंनद पटखनी दे पाती हैं या फिर नेहा को राजरानी पटखनी देती हैं या तो चुनाव के बाद मतगणना में ही साफ हो पायेगा।
रिपोर्ट योगेश यादव बाराबंकी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :