कासगंज: अमांपुर विधुत उपकेन्द में शार्ट सर्किट से लगी आग, सप्लाई मशीने जल कर खाक
कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बा में बीते कई दिनों से गड़बड़ाई नगर की विधुत व्यवस्था शनिवार को भी धड़ाम हो गई।
कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बा में बीते कई दिनों से गड़बड़ाई नगर की विधुत व्यवस्था शनिवार को भी धड़ाम हो गई। 33 केवीए उप केंद्र में शनिवार सुबह को शार्ट सर्किट होने से बिजलीघर में आ लग गई।
इससे विधुत उपकेन्द की सप्लाई मशीने और कई उपकरण जल गए। साथ ही एक कर्मचारी भी झुलस गया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों और स्थानीय कर्मियों ने पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें-गोंडा- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये नामांकन आज
इस दौरान लोगों ने हंड्रेड डायल पुलिस, फायर बिग्रेड को फोन पर सूचना दी। फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अवर अभियंता राजपाल सिंह ने बताया कि बिजलीघर में नई मशीन में शार्ट सर्किट हुआ है। इससे अमांपुर और करसाना की मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। एक कर्मचारी को भी करंट लगा है। S S O सुगर पाल ने बताया कि विधुत उपकेन्द पर आगजनी से काफी नुकसान हुआ है। लाखों रुपए के उपकरण और केबिल जलकर राख हो गई है।
बच गया बड़ा हादसा
बिजलीघर के समीप ही रिकॉर्ड रूम है। यदि बिजलीघर से आग बाहर फैल जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :