“आप” प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेशीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सूची जारी की
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तर पर गठन कर अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है । प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश प्रभारी एवम राज्यसभा सांसद संजय सिंह से अनुमोदन मिलने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेशीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी।
उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी शकील मलिक को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत कर नई जिम्मेदारी दी गई है और महासचिव के पद पर इंजीनियर इमरान नम्बरदार को मनोनीत किया गया । इसी के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में 07 प्रदेश उपाध्यक्ष और 16 प्रदेश सचिव मनोनीत कर प्रकोष्ठ की कार्यकारणी घोषित की गई ।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि संगठन के विस्तार के क्रम में आगामी कुछ दिनों में और नए साथियों को जिम्मेदारी दी जाएगी ।
शकील मलिक(मेरठ)
अध्यक्ष
महासचिव-
इंजीनियर इमरान नम्बरदार -गौतमबुद्धनगर
प्रदेश उपाध्यक्ष
(1)-हिना खान-प्रदेश उपाध्यक्ष-गाज़ियाबाद
(2)-मौलाना राशिद-प्रदेश उपाध्यक्ष-मेरठ
(3)-अधिवक्ता करीम अहमद-प्रदेश उपाध्यक्ष-कानपुर
(04)-किशन जैन-प्रदेश उपाध्यक्ष-गाज़ियाबाद
(5)-गुरमिंदर सिंह-प्रदेश उपाध्यक्ष-मेरठ
(06)-साजन थॉमसन-प्रदेश उपाध्यक्ष-लखनऊ
(07)-हसीन अहमद-प्रदेश उपाध्यक्ष-मुरादाबाद
प्रदेश सचिव
(01)प्रितपाल सिंह सलूजा-प्रदेश सचिव-लखनऊ
(02)-सैय्यद अमान-प्रदेश सचिव-हापुड़
◆(03)-नदीम एहमद-प्रदेश सचिव-गाज़ियाबाद
◆(04)-राशिद सैफी-प्रदेश सचिव-मुरादाबाद
◆(05)-फहीमुद्दीन सैफी-प्रदेश सचिव-गाज़ियाबाद
◆(06)-तारिक़ अनवर-प्रदेश सचिव-गौरखपुर
◆(07)-आरिफ-उल-इस्लाम खान-प्रदेश सचिव-फिरोजाबाद
◆(08)-डॉ शेख मोइनुद्दीन-प्रदेश सचिव–अलाहाबाद
◆(09)-डॉ-बी.डी. खान अल्वी-प्रदेश सचिव-आगरा
◆(10)-ऐजाज़ अहमद-प्रदेश सचिव-वाराणसी
◆(11)-माजिद अली-प्रदेश सचिव-लखनऊ
◆(12)-मुजीब इकराम-प्रदेश सचिव-कानपुर
◆(13)-असद अब्बास-प्रदेश सचिव-लखनऊ
◆(14)-नदीम रज़ा-प्रदेश सचिव-फैज़ाबाद
◆(15)-अधिवक्ता मंसूर मलिक-प्रदेश सचिव-शामली
◆(16)-मोहम्मद रेहान-प्रदेश-सचिव-लखनऊ
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :