हिमांचल सीएम के सामने मारपीट की जांच अभी भी जारी

कुल्लू में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी व सूबे के CM जय राम ठाकुर के सरकारी कार्यक्रम से ठीक पहले ही विवाद शुरू हो गया था।

कुल्लू- SP कुल्लू गौरव सिंह ने CM जयराम ठाकुर के सामने ही Addl SP को क्यूँ जड़ दिया?
कुल्लू में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी व सूबे के CM जय राम ठाकुर के सरकारी कार्यक्रम से ठीक पहले ही विवाद शुरू हो गया था। प्रोटोकाल के अनुसार ज़िला पुलिस प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएँ कर रखी थी तभी CM सुरक्षा में तैनात Addl SP ब्रिजेश सूद पौने तीन बजे आते हैं और अपने मन से ही दो दरी अलग से बग़ैर किसी को पूछे या सूचित किए लगवा देते हैं।

स्थानीय SP गौरव सिंह सूचना पाते ही मौके पर जाकर कारण पूछते हैं तो Addl SP साहब कहते हैं कि हम लोग ऐसे ही करते हैं।SP गौरव सिंह ने अपने उच्चाधिकारी को तत्काल सूचित किया कि प्रोटोकाल नियम के तहत ये उचित नही है।गड़करी व जयराम ठाकुर के SPG प्रोटोकाल के विरुद्ध Addl SP साहब और बलवंत सिंह ने CM की फ़्लीट की गाड़ी को भी ग़लत व मनमाने ढंग से लगवाने की कोशिश की जिसका गौरव ने विरोध किया व उसको नियम से ही चलने दिया।

रास्ते में Addl साहब जो कि CM साहब के साथ ही गाड़ी में बैठे थे कुल्लू SP को बुरा भला कहा।
इतने के बाद जब CM और गड़करी जी हैलीपैड के लिए जाने लगे तभी CM सुरक्षा में तैनात इन दोनो अधिकारियों ने बदतमीज़ी की जिस पर IPS का ग़ुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने CM के सामने ही उनकी सुरक्षा में तैनात Addl SP ब्रजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद CM की सुरक्षा में तैनात PSO बलवंत सिंह SP गौरव की ओर लात चलाते दिखे।

सूत्र बताते हैं कि CM सुरक्षा में तैनात ये दोनो अधिकारी अक्सर IPS व अन्य अधिकारियों से बदतमीज़ी करते दिखाई देते हैं जिसकी शिकायत कई बार मौखिक व लिखित रूप से की गयी लेकिन कार्यवाही न होने और CM के मुँहलगे होने के कारण आज फिर इन्होंने अपना वही रवैया अपनाया जिस से गौरव जैसे सुलझे हुए,ईमानदार व सख़्त अफ़सर के बर्दाश्त के बाहर हो गया। अभी enquiry चल रही है जिसमें मौक़े पर DIG व सूबे के DGP मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button