शामली: लगातार मिल रही भू स्वामियों की शिकायतों पर अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग के नव निर्माण व चौड़ीकरण के संबंध में 709ए मेरठ करनाल चौड़ीकरण व 709एडी पानीपत, खटीमा 709बी दिल्ली सहारनपुर, ग्रीन फिड दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे साथ ही शामली बाईपास की गहन समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग के नव निर्माण व चौड़ीकरण के संबंध में 709ए मेरठ करनाल चौड़ीकरण व 709एडी पानीपत, खटीमा 709बी दिल्ली सहारनपुर, ग्रीन फिड दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे साथ ही शामली बाईपास की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने कब्जा प्रति कर भुगतान के संबंध में एसएलएओ अधिकारी को 1 सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा के किसी भी प्रकार की अनियमितता व लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम दभेडी में लगभग भुगतान हो चुका है सिर्फ एक भुगतान शेष है उसे भी जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें-सीतापुर : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
उन्होंने कहा कि ग्राम देभडी में जल्द से जल्द शत प्रतिशत भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि जितने भी अभिनिर्णय सक्षम अधिकारी द्वारा भेजे गए हैं उनकी धनराशि संबंधित को जल्द उपलब्ध कराने के एनएचएआई को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो खसरे अभिनिर्णय में नहीं है तो छोटे खसरे को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
आरओडब्ल्यू के संबंध में लगातार मिल रही भू स्वामियों की शिकायतों को पीडब्ल्यूडी को 5 दिन के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। संबंधित प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा दिए गए बिंदुओं को उप जिला अधिकारी को निस्तारण हेतु कहा गया।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी शामली संदीप कुमार, उप जिला अधिकारी केराना उद्भव त्रिपाठी, समस्त तहसीलदार व संबंधित आदि अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: लोकेंद्र कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :