हरदोई: अवैध क्लीनिकों से वसूली में लिप्त कथित पत्रकारों के विरुद्ध थाने में दी गई तहरीर

हरदोई जिले में सीएमओ की मेहरबानी से जहाँ अवैध दवाखानों व क्लीनिकों की भरमार है, वहीं ऐसे क्लीनिकों से गरिमाहीन पत्रकारों द्वारा अवैध वसूली के मामले भी चर्चा का बिषय बन रहे हैं।

हरदोई जिले में सीएमओ की मेहरबानी से जहाँ अवैध दवाखानों व क्लीनिकों की भरमार है, वहीं ऐसे क्लीनिकों से गरिमाहीन पत्रकारों द्वारा अवैध वसूली के मामले भी चर्चा का बिषय बन रहे हैं।

ताजा मामला पाली थाना क्षेत्र के एक दवाखाने का है, जिसके संचालक पंकज यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें वसूली करने आए कार सवार कथित पत्रकारों में एक आरोपी का नाम मयंक टण्डन बताया गया है।

काबिलेगौर यह कि जिले में दर्जनों क्लीनिक झोलाछाप डॉक्टर चला रहे हैं, सिजेरियन ऑपरेशन और डिलीवरी तक इस तरह के झोलाछाप डॉक्टर कर रहे है। सीएमओ सहित विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे मानकविहीन क्लीनिकों में केवल कुछ डॉक्टरों के नाम तो अंकित हैं लेकिन वह कभी इन क्लीनिकों में नहीं आते बल्कि उनका क्लीनिक संचालकों से बंधा हुआ सुविधाशुल्क हर महीना पहुंचा दिया जाता है। ऐसे ही एक अस्पताल का मामला कुछ कथित पत्रकारों द्वारा वसूली के प्रयास के बाद तूल पकड़ रहा है। क्लीनिक संचालक की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

रिपोर्टर – ओमदेव दीक्षित

Related Articles

Back to top button