आजमगढ़ चुनाव ड्यूटी के कारण कोरोनावायरस से मरने वालों को 30 लाख की सहायता देगी सरकार
आजमगढ़ जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों व इंटर कॉलेजों में नियुक्त उन शिक्षकों के स्वजन को सरकार 30 लाख रु की सहायता देगी जिनका निधन चुनाव ड्यूटी के कारण कोरोनावायरस से हुआ है।
आजमगढ़ जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों व इंटर कॉलेजों में नियुक्त उन शिक्षकों के स्वजन को सरकार 30 लाख रु की सहायता देगी जिनका निधन चुनाव ड्यूटी के कारण कोरोनावायरस से हुआ है। मामले में पीड़ित परिजनों की तरफ से आवेदन मांगे गए थे बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ ने बताया कि जनपद में 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे अब तक 76 शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षामित्र व अनुदेशकों की मौत हो चुकी है। हालांकि 57 की तरफ से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ था। इन डाटा को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर चुनाव के संबंध को लेकर तस्दीक के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित परिजनों को अनुमन्य सहायता दी जाएगी। इसके अलावा मृतक आश्रित को भी नौकरी मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ घातक कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ विभाग भी काफी प्रभावित रहा। आजमगढ़ मंडल की बात करें तो 1 अप्रैल 2021 के बाद से बलिया जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत मंडल के तीनों जनपदों आजमगढ़, मऊ, बलिया के 37 अधिकारी व कर्मचारियों को कोविड व नॉन कोविड के चलते जान से हाथ धोना पड़ा है।
अपर स्वास्थ्य निदेशक आजमगढ़ मंडल महीबुल्लाह ने बताया कि तीनों जनपदों से डाटा को मंगा कर वेरीफाई कर इसको अग्रिम कार्रवाई के लिए आगे प्रशासन की तरफ भेजा जा रहा है। इसमें सभी पीड़ित परिजनों को शासन की तरफ से मिलने वाली मदद के अलावा ग्रेच्युटी फंड व अन्य सुविधाएं जल्द से जल्द देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है।
report- aman gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :