WTC Final 2021: काइल जैमिसन की घातक गेंदबाजी ने टीम इंडिया को 217 रन पर समेटा, ऐसा रहा मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का तीसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा। काइल जैमिसन की घातक गेंदबाजी के चलते कीवी टीम ने पहले भारत को 217 रन पर समेटा और दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने कॉन्वे के अर्धशतक के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए।

मौसम रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथैम्पटन में सोमवार को पूरे दिन बारिश होने की संभावना है। चूंकि सूरज निकलने वाला नहीं है, इसलिए अगर बारिश बीच में रुक भी जाती है, तो भी खेल होने की संभावना न के बराबर है।

टेस्ट करियर का 5वां 5 विकेट हॉल लेने वाले कीवी गेंदबाज काइल जैमिसन ने रविवार को खूब सूर्खियां बटौरी। विराट कोहली 44) समेत जैमिसन ने रोहित शर्मा 34), ऋषभ पंत 4), इशांत शर्मा 4) और जसप्रीत बुमराह 0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तीसरे दिन की शुरुआत में जैमिसन ने कोहली को आउट कर भारत को बैकफूट पर धकेल दिया था।

फाइनल मैच के पहले दिन यह देखने में आया था कि साउथैम्पटन के मैदान को सूखने में ज्यादा समय लगता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बारिश और खराब मौसम की वजह से डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन का खेल बर्बाद होना लगभग तय है।

Related Articles

Back to top button