अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित कर दी अंतिम विदाई

अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत को गंगा में प्रवाहित कर अंतिम विदाई। उनके अस्थि कलश को गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए उनके पिता के के सिंह, बहनें, बहनोई औऱ परिवार के अन्य सदस्य नाव में सवार होकर गंगा नदी के पार गए.

एमएस धोनी फेम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी…

अपने बांद्रा स्थित घर में फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी की. नौकर ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी.

सुशांत ने ज़ी टीवी के पवित्र रिश्ता धारावाहिक से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. फिल्मो में भी उनके कैरियर की शुरुआत अच्छी थी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी पर बनी फिल्म में एम एस धोनी का दमदार किरदार निभाया था.

9 जून को सुशांत सिंह की मैनेजर ने भी किया था सुइसाइड। दिशा सालियान ने 9 जून को मलाड स्थित घर की 14 वीं मंज़िल से कूदकर दी थी जान. सुइसाइड नोट न मिलने से अभी भी हत्या और आत्महत्या में उलझी है पुलिस।

वहीं सुशांत के मामले में भी तस्वीर नही है साफ. हत्या और आत्महत्या के कारण तलाश रही है पुलिस.

अभिनेता सुशांत सिंह का परिवार बिहार स्थित पटना के राजीव नगर इलाके में रहता है. 17 सालों के बाद पिछले साल ही वो अपने पैतृक गांव गए थे।

जहां उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ था. खुद सुशांत ने उस समय की तस्वीरें शेयर की थीं। छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू सुशांत चचेरे भाई हैं, उनकी भाभी नूतन सिंह भी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं।।

मेरा अपना चचेरा भाई है. एक साल पहले मेरे घरवास में सहरसा आए थे. काफी दिनों बाद अपने गांव मलडीहा भी मेरे साथ गए थे.

 

गांव से लौटकर अपने ननिहाल खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र में बोरने गाँव भी गए थे जहां अपने मुंडन संस्कार में शामिल हुए और अपनी मां की मन्नत को पूरा किया-बीजेपी विधायक नीरज सिंह

 

सुशांत सिंह राजपूत ने किस वजह से सुसाइड किया है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस उनके घर पर मौजूद है. अभिनेता ने काई पो चे फिल्म से अपने बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की थी. शुद्ध देसी रोमांस, छिछोरे, राब्ता और सोन चिरैया जैसी फिल्में भी की.

उनकी सबसे मशहूर फिल्म एमएस धोनी मानी जाती है. इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. उनके सुसाइड की खबर से फैंस सदमे में हैं. टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता से वे मशहूर हुए थे.

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की. उनका पहला शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ स्टार प्लस का एक रोमांटिक ड्रामा था, जिसे साल 2008 में टेलीकास्ट किया गया था.

इसके बाद ज़ी टीवी के लोकप्रिय सोप ओपेरा ‘पवित्रा रिशता’, जो साल 2009-2011 चला, इस सीरियल में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. सीरियल में एक्टिंग करते हुए उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते.

Related Articles

Back to top button