लखनऊ : मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के बाद अब 112 मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण
लखनऊ में भी कोरोना लगातार अपने पैर पसारता हुआ
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के बाद अब UP Police की विंग Dial-112, लखनऊ में भी आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस-
राजधानी कोविड हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है dial-112 में कार्यरत आलमबाग निवासी युवक को.
युवक के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से ऑफिस नहीं जा रहा था.
फीवर आने के बाद करवाई थी कोरोना की जांच, जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी-
Dial-112 में कार्यरत कर्मचारियों ने कोरोना काल में लगातार पूरे प्रदेश में लोगों की मदद की है.
चिन्ता की बात यह है कि अब Dial-112 भी पहुँचा कोरोना।
112 मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण
महिंद्रा डिफेन्स (112 की सिस्टम इंटीग्रेटर कंपनी) का एक कर्मी कोविड पॉजिटिव आए हैं
परिवार के 6 अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती कराए गए
कांटेक्ट में आए 28 कर्मियों को घर पर रहने की सलाह दी गई है
CMO से इनके टेस्ट के लिए अनुरोध किया गया है
112 भवन को 7 अंगों में बाँट कर काम किया जा रहा.
पूरे भवन को रोज़ sanitize किया जा रहा है
संक्रमित के 112 में वर्किंग टर्मिनल को बंद कर और sanitize कराया जा रहा
112 का कार्य यथावत चालू है, और अधिक सतर्कता बरती जा रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :