मथुरा : रेवाड़ी से पन्ना मध्य प्रदेश जा रही रोडवेज बस मे एक महिला यात्री ने दिया बेटे को जन्म

मथुरा : रेवाड़ी से पन्ना मध्यप्रदेश जा रही रोडवेज बस मे एक महिला यात्री ने बेटे को जन्म दिया। महिला के प्रसव पीड़ा की सूचना मिलते ही बस को रोक दिया और महिला कोसीकलां के समीप एनएच 2 पर उतर गई।

इसी दौरान सड़क के किनारे महिला ने बेटे को जन्म दिया। महिला के प्रसव की सूचना पर आसपास की महिलाएं भी आ गयी और कपड़े की चार दीवारी बनाकर सुरक्षित प्रसब कराया। और पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और महिला और नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीकलां लेकर पहुंची। जहाँ चिकित्सा कर्मियों ने जच्चा व बच्चा एम्बुलेंस से उतारकर वार्ड में पहुंचाया।

बताया गया कि मध्य प्रदेश जनपद के पन्ना शहर से कुछ मजदूर रेवाड़ी हरियाणा में मजदूरी करते हैं। अनलॉक वन में पन्ना शहर के निवासी विकास कुमार अपनी पत्नी ज्योति और 3 साल की बेटी के साथ रेवाड़ी से मध्य प्रदेश जाने वाली बस में बैठ गए। जिन्हें अपने गंतव्य तक जाना था और पत्नी गर्भवती थी.

 

रेवाड़ी से मध्य प्रदेश की लंबी यात्रा शायद विकास के लिए यादगार होगी ऐसा ही वाक्य हुआ विकास की पत्नी ज्योति के साथ। मथुरा जनपद की कोसीकला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक ज्योति को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई आनन-फानन में ज्योति के पति ने बस को रुकवाया और बस से नीचे उतर गए।

सड़क किनारे ज्योति ने शिशु को जन्म दिया। बच्चे की जन्म की सूचना से आसपास की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई जिन्होंने महिला की मदद की और पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और जच्चा बच्चा को एंबुलेंस से बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीकला में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जच्चा बच्चा को प्राथमिक उपचार दिया और बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों की स्वस्थ हैं।

Related Articles

Back to top button