वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने फॉर्मेट को लेकर कही ये बड़ी बात…

भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. मुकाबला टेस्ट की नंबर-1 और नंबर-2 टीमों के बीच है. इस पर पूरी दुनिया की नजर है. फॉर्मेट को लेकर जरूर सवाल खड़े हो रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कई टेस्ट सीरीज खेलकर फाइनल में पहुंची हैं। बेहतर होता कि फाइनल भी एक सीरीज के तौर पर खेला जाता, न कि एक मैच के तौर पर।

अगर आपको फाइनल में एक मैच ही खेलना है तो इससे पहले होने वाली तमाम टेस्ट सीरीज के एक-एक मैच को ही टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बनाना चाहिए।

ग्रीन सिग्नल में आप आगे बढ़ते हो। रास्ता साफ हो तो आप चौथा गियर लगाकर गाड़ी तेज चला सकते हो। टेस्ट मैच में भी ऐसा ही होता है।पूर्व भारतीय कप्तान और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से बात की.

उन्होंने भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग-11, इंग्लैंड के कंडीशंस और टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट पर तफ्सील से अपनी राय जाहिर की. आप भी पढ़िए सचिन के आखिर क्या कहा.

Related Articles

Back to top button