कानपुर : आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नींद में सोय हुए अधिकारी एवं संवेदनहीन सरकार को जगाने के लिए अपने खून से मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नींद में सोय हुए अधिकारी एवं संवेदनहीन सरकार को जगाने के लिए अपने खून से मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
आज दिनांक 17.06.2020 को आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नींद में सोय हुए अधिकारी एवं संवेदनहीन सरकार को जगाने के लिए आज अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मा. मुख्यमंत्री जी कृपया मेरे क्षेत्र में पेयजल योजनाएं पूरी कराये।
हठयोगी
हठयोग धरने के तीसरे दिन मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखने के बाद कुछ अधिकारियों की तन्द्रा टूटी।
चीफ इंजीनियर जलनिगम अनिल कुमार वर्मा, एस. ई. अनिल कुमार गुप्ता, एस.ई. रामशरण पाल, एक्सक्यूटिव इंजीनियर निर्दोष जौहरी मौके पर आये ।उन्होंने बताया कि हमारे प्रयासों से परसो वॉल खोल के लाईन चेक करी गई थी।
लाईन के प्रेशर में से लाईन में 6 लीकेज हुए हैं जिनकी रिपेयरिंग का काम शुरू हो चुका है। कल एक लीकेज उन्होंने बना दिया था। दो लीकेज पर आज काम चल रहा है। बहुत जल्दी तीनों लीकेज बना देगें। इसके बाद फिर से लाईन चेक करेगें अगर कोई लीकेज नहीं हुआ. तो हमारी मांग तत्काल पूरी होकर टंकी में पानी पहुंच जायेगा।
अगर कोई और लीकेज आयेगा तो उसके हिसाब से तैयारी करनी पड़ेगी। उन्होंने अनुरोध भी किया अब समय लगेगा इसलिए आप घर जाये लेकिन हमने कह दिया है काम पूरा होने के बाद ही घर जायेंगे। इसलिए हम धरने पर है।
समाजवादी लोग जिस चीज को हाथ में उठा लेते है उस चीज को अंजाम तक पहुंचा के ही पीछे हटते है। हम लोग भी हठयोगी है। इसलिए इस लड़ाई को पूरा लड़ने के बाद ही घर जायेगें। लेकिन मन में एक उम्मीद जगी है।
चूंकि काम शुरू हो गया है जो पूरा भी होगा। इस उम्मीद से आज हम लोग कार्यकर्ताओं के मन में खुशी भी है। उम्मीद जग गई, प्रशंसा भी है. जी.एम. जलसंस्थान आर.बी. राजपूत ने आकर के टंकी व्यवस्थाओं को देखा एवं टंकी फीलखाना भी गये । जलकल की समस्याओं को तुरंत दूर करने का वायदा किया।
साथ में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, अनुज गुप्ता,उमर शरीफ,मन्नू रहमान एवं मो. सारिया (वि.स. अध्यक्ष), पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, हसीन भैया, अम्बर त्रिवेदी मौजूद रहे। तथा समाजवादी साथी अब्दुल मोइन खान (नगर अध्यक्ष), फजल महमूद (पूर्व अध्यक्ष) आशू खान( उपाध्यक्ष), कुलदीप यादव(प्रवक्ता), सम्राट विकास यादव एवं शिवसेना से लक्ष्मण गुप्ता (नगर प्रमुख), अजीत मिश्रा(नगर महासचिव), अवधेश यादव(नगर कार्यकरिणी सदस्य), विपिन यादव(सदस्य) आदि ने धरने में आकर समर्थन दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :