निजी स्कूलों की फीस मांफी को लेकर “आप”का प्रदेशव्यापी आंदोलन, मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एडीएम सिटी को सौंपा मांग पत्र

  • अभिभावको के शोषण का केंद्र बन गए हैं निजी स्कूल, सरकार फीस माफ़ी का करे आदेश पारित — सभाजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, “आप”
  • निजी स्कूलों की फीस मांफी को लेकर “आप”का प्रदेशव्यापी आंदोलन, मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों की 3 माह (अप्रैल, मई, जून) की फीस माफ करने की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी को ज्ञापन दिया और इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने अपने -अपने घरों पर फीस माफी के पोस्टर कार्ड हाथों में लेकर प्रदर्शन भी किया । लखनऊ में प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अफरोज आलम, अजय गुप्ता,ललित वाल्मीकि, हरिशंकर ने एडीएम सिटी को मांग पत्र सौंपा ।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में निजी स्कूल अभिभावकों और बच्चों के शोषण का केंद्र बन गए हैं अच्छी शिक्षा देने के नाम पर निजी कान्वेंट स्कूल व्यवसायिक सेंटर में तब्दील हो गए हैं । श्री सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगभग पिछले 3 माह से देशभर में लॉकडाउन के कारण लोगों के कारोबार प्रभावित हो गए हैं.

इन परिस्थितियों में लोगों को परिवार चलाने में भी बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी परिस्थिति में अभिभावक अपने बच्चों की फीस दे पाने में पूरी तरीके से असमर्थ है ।

ऐसी भी शिकायतें प्रकाश में आई कि बच्चों की फीस ना जमा करने के कारण स्कूलों से नाम काटे जा रहे हैं और उन पर फीस जमा करने के लिए निजी स्कूलों द्वारा दबाव डाला जा रहा है ऐसी स्थिति में बच्चों की फीस 3 माह के लिए माफ की जानी चाहिए वही दूसरी तरीके से भी निजी स्कूल अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं इस पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की 03 माह की फीस माफी को लेकर आंदोलन के प्रथम चरण में पार्टी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है यदि योगी सरकार फीस माफी पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो पार्टी सड़क पर आंदोलन करने को विवश होगी ।

Related Articles

Back to top button