Good news: SBI ने अपने 15 करोड़ ग्राहकों को दी बड़ी राहत, कोरोना के इलाज में नहीं आएगी पैसे की दिक्‍कत

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के पक्ष में बड़ा फैसला लिया है. एसबीआई ने अस्थाई तौर पर ग्राहकों के पक्ष में फैसला लेते हुए नगद निकासी की सीमा को बढ़ा दिया है.

SBI की इस स्‍कीम के तहत लोन लेने वाले ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए 8.5 फीसदी सालाना ब्‍याज की दर से ब्याज चुकाना होगा. जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को यह लोन कोलेट्रल फ्री पर्सनल लोन कैटेगरी में मिलेगा.

इस कैटेगरी में एसबीआई की ओर से सबसे सस्ते लोन ऑफर किए जा रहे हैं. सामान्तया अनसेक्‍योर्ड पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें 10 से 16 फीसदी तक होती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई कवच पर्सनल लोन स्कीम 11 जून को लॉन्च हुई थी.

अब थर्ड पार्टी निकासी की सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है. ऐसी स्थिति में बैंक का सर्विस चार्ज अब 1 जुलाई से प्रभावी माना जाएगा.

इस स्कीम के लॉन्च होने से ग्राहकों को कोविड का इलाज कराने में काफी आसानी होगी.इससे एसबीआई के ग्राहकों को कुछ राहत मिलेगी. बैंक के ग्राहकों को अब नगद निकासी के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा

Related Articles

Back to top button