आजमगढ़ में पेट्रोलियम पदार्थ के मूल वृद्धि पर भड़के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़ पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में आए दिन वृद्धि से आक्रोशित कांग्रेसियों ने शुक्रवार को जिले भर में धरना-प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने मुख्यालय स्थिति नगर पालिका चौराहे पर प्रदर्शन किया तो उनके संगठन जुड़े लोग 22 ब्लाकों पर दुश्वारियों को दर्शाते हुए गरजे। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन कर रहे कांग्रेसियों को जनता ने भी अपना नैतिक समर्थन दिया। विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप मूल्य वृद्धि पर अंकुश की मांग उठाई गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक साल से अनवरत डीजल व पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि की जा रही है।
सरकार सबकुछ इतने गोपनीय तरीके से कर रही कि लोगों को पता भी नहीं चल पाता है। इसके लिए एक से दो पैसे तक की भी वृद्धि की जाती है। एक वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो पेट्रोल में 26 रुपये और डीजल के मूल्य में 24 रुपये की वृद्धि से गरीब जनता की कमर टूटने लगी है। यही नहीं सरकार महंगाई के सभी मोर्चाें पर विफल साबित हो रही है।सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की।
संवाददाता –
अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :