लखनऊ:व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर घरों में ही दिया धरना

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर अपने घरों से ही धरना दिया।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कोरोना कर्फ्यू के कारण पिछले 50 दिनों से अधिक दिनों से अपना रोजगार बंद कर कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले व्यापारियों के सामने बड़ी आर्थिक चुनौती आ गई है संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा प्रदेश में 60 प्रतिशत से अधिक व्यापारी छोटे एवं मझोले हैं जिनकी सारी जमा पूंजी इन 2 महीनों में समाप्त हो गई है तथा उनके सामने घर के खर्चों को चलाने की भी समस्या आ गई है व्यापारी पहले से ही आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा था तथा अब स्थिति और विकराल हो गई है उन्होंने बताया व्यापारियों के सामने बिजली के बिलों के भुगतान, दुकानों एवं गोदामों के किराये के भुगतान ,कर्मचारियों की तनख्वाह के भुगतान, बैंकों के ब्याज एवं किस्तों के भुगतान की बड़ी समस्या आ गई है उन्होंने कहा व्यापारी समाज ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी में काम किया है तथा करोना संक्रमण की चेन तोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा संगठन ने मुख्यमंत्री मिलकर भी अपनी गुहार लगाई है किंतु अभी तक कोई वित्तीय पैकेज या अन्य सहायता की घोषणा सरकार द्वारा नहीं की गई है। संजय गुप्ता ने कहा इस सांकेतिक धरने के माध्यम से प्रदेश एवं केंद्र सरकार से इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने की मांग की जा रही है उन्होंने कहा लॉकडाउन खुलने के बाद भी व्यापार को पटरी पर आने पर लंबा समय लगेगा ऐसे में सभी व्यापारियों के ऋण खाते 1 साल तक एनपीए ना घोषित किया जाए तथा 3 महीने का ब्याज माफ किया जाए तथा व्यापारियों के कमर्शियल विद्युत कनेक्शन के 12 माह के लिए विद्युत मूल्य के अतिरिक्त सभी प्रकार के चार्ज जिसमें मिनिमम, फिक्स चार्ज आदि शामिल हैं, पूरी तरह माफ किए जाएं, कॉमर्शियल हाउस टैक्स वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए माफ किया जाए तथा व्यापारियों से सभी प्रकार के सरकारी वसूली में शिथिलता बरती जाए उनसे कड़ाई ना की जाए तथा व्यापारियों को सस्ती दर पर बिना सिक्योरिटी के सरकार ऋण मुहैया कराए ताकि व्यापारी पुन: खड़ा हो सके।

Related Articles

Back to top button