सीतापुर : चोरी की 11 बोरी चीनी के साथ चोर गिरफ्तार

सीतापुर। जनपद के डालमियां चीनी मिल जवाहरपुर में पिछले कई दिनों से लगातार चीनी भरी हुई बोरियां गायब हो रही थी। मिल अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद रामकोट थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर एक चोर को घर से चीनी भरी हुई 11 (ग्यारह) बोरियों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। बाकी चोरी हुई बोरियों व चोरी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार रविवार को डालमिया शुगर मिल जवाहरपुर यूनिट के सुरक्षा अधिकारी विकास कुमार ने रामकोट थाने में लिखित सूचना दी। जिसमें उन्होंने बताया कि शुगर गोदाम से कई बोरी चीनी चोरी हो गई हैं। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 217/2021 पर आईपीसी की धारा 380 के तहत वाद पंजीकृत किया।

घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के दिशा निर्देश जारी किये। इसी क्रम में थाना रामकोट प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने टीम बनाकर काम करना शुरू किया। मुखबिर की सूचना के आधार पर 11 (ग्यारह)बोरी चीनी व अभियुक्त बृजलाल पुत्र दुजई निवासी ग्राम घाइला थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश चंद, आरक्षी शुभम तिवारी, संजय कुमार, अभिषेक चंदेल सामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि अभियुक्त ने माल चुरा कर अपने घर में रख लिया था। दबिश के दौरान माल व चोर दोनों बरामद कर लिए गए हैं। पंजीकृत मुकदमे में सुसंगत धाराएं जोड़कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।

रिपोर्ट : पंकज कश्यप

Related Articles

Back to top button