‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे:- अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे:- अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सम्बोधित करते हुए ये ऐलान किया था. भारत के सभी नागरिकों को अब कोविड की वैक्सीन मुफ्त में लगायी जायेगी। इस ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

हालाकिं पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ये कहा था कि हम भाजपा वालों को वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। मगर पीएम नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद उन्होंने अपनी ये धारणा बदल ली है और अब वे ये वैक्सीन लगवाएंगे।

Related Articles

Back to top button