पलियाकलां खीरी : वन बीट संस्थान ने पलिया तहसील को भेंट किए गमलों में रोपित पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधों का रोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

एसडीएम डा. अमरेश कुमार व तहसीलदार आशीष कुमार ने तहसील परिसर में किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घरों से लेकर विभिन्न स्थानों पर लोगों ने जमकर पौधारोपण किया। भीरा स्थित वन बीट संस्थान के चेयरमैन सरदार बहादुर सिंह के निर्देशन पर संस्थान के प्रबंधक जसवीर सिंह जोशी व अमित पाल ने टीम के साथ पलिया तहसील पहुंचे और एसडीएम डा. अमरेश कुमार व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह को गमलों में रोपित दर्जनों पौधे भेंट किए। तहसील परिसर में एसडीएम व तहसीलदार ने पौधारोपण किया।

गुरुकुल स्कूल में प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने, जिला पंचायत में जिला पंचायत सदस्य पति मनप्रीत कंडोला ने, गुरुकुल एकेडमी में प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने, गोल्डन फ्लावर स्कूल में चेयरमैन जसमेल सिंह मांगट वह प्रधानाचार्य लोकनाथ तिवारी ने, गुरु तेग बहादुर स्कूल महंगा पुर में प्रधानाचार्य डा. शैलेंद्र गुप्ता ने अपने अपने स्टाफ के साथ परिसर में पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया।

रिपोर्ट : धीरज गुप्ता पलियाकलां लखीमपुर-खीरी।

Related Articles

Back to top button