आज शाम 5 बजे कोरोना संकट के बीच देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कर सकते हैं ये बड़ा ऐलान  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. कोरोना की दूसरी लहर देश में कमजोर हुई है और अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है. ऐसे में पीएम मोदी का संबोधन काफी अहम हो सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज देश को संबोधित करेंगे. सोमवार, शाम 5 बजे पीएम मोदी जनता से रूबरू होंगे और अपनी बात कहेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो किस विषय पर चर्चा करेंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति और वैक्सीन अभियान पर बात कर सकते हैं. वहीं ये भी माना जा रही है कि पीएम लॉकडाउन और अनलॉक की प्रक्रिया पर भी अपनी चर्चा कर सकते हैं.

कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं मोदी

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना के संकट काल में कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी अनलॉक 2.0 को लेकर बात कर सकते हैं. वह लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतनें और लापरवाही नहीं करने की भी अपील कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button