WhatsApp पर तेज़ी से वायरल हो रही फेक न्यूज़ का करना हैं पता तो ये टेक टिप्स आएंगी आपके काम

सोशल मीडिया पर दिनभर तमाम तरह की खबरें शेयर होती हैं और कई दावे किए जाते हैं जिनमें अधिकतर फर्जी होते हैं। कोरोना काल में इसमें काफी इजाफा हुआ है।

हर कोई कोरोना का जानकार हो गया है और कही से भी आए मैसेज को बिना सोचे-समझे और देखे फॉरवर्ड कर रहा है। इससे पहले सोशल मीडिया पर शेयर हुए फर्जी पोस्ट के कारण देश में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं भी हुई है लेकिन आप थोड़ी समझदारी से व्हाट्सएप पर आए किसी मैसेज, किसी दावे या किसी खबर की जांच कर सकते हैं वह फर्जी है या सही।

सेहत से जुड़े मैसेज
सेहत संबंधी मैसेज आप को मिले तो विशेष सावधानी बरतें. आप मैसेज भेजने वाले से पूछ सकते हैं कि इस जानकारी स्रोत क्या है.

ऐसे मैसेज जिनमें किए गए हों अजीब दावे
अगर आपको ऐसे मैसेज मिले जिनमें कही गई बात पर यकीन करना मुश्किल हो तो इसके स्रोत का पता लगाने की कोशिश करें. ऐसे मैसेज अक्सर फर्जी होती है.

ऐसे मैसेज जिनमें वर्तनी से जुड़ी गलती हो
ऐसे मैसेज जिनमें वर्तनी की गलती होती है अक्सर फर्जी होते हैं. अगर आपको ऐसे मैसेज मिले तो तुरंत डिलीट करें और किसी को ना भेजें.

Related Articles

Back to top button