कौशाम्बी : विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के शुद्धता के लिए किया गया वृक्षारोपण
कौशाम्बी के विकास खण्ड मूरतगंज के अमनी लोकीपुर गांव को भारतीय सेना के कैप्टन सर्वेश त्रिपाठी के अनुरोध पर इलाहाबाद RED EAGLE DIVISION टीम ने गोद लिया हुआ है कई कार्यक्रम इस दौरान गांव में हुए और covid फ्री करने तथा अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए और उनसे बचाव के लिए भारतीय सेना के टीम लगी हुई है जो प्रतिदिन अपना मेडिकल कैंप लगाती है इसी क्रम में एक महिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा गांव की लगभग 100 महिलाओं का भी देखरेख किया गया.
उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उनको दवाइयां भी दी गई आज दिनांक 5 जून 2021 विश्व पर्यावरण दिवस के दिन लगभग 50 वृक्षारोपण किया गया इस वृक्षारोपण को सफल बनाने में गांव के सचिव अरविंद सिंह तथा ग्राम प्रधान स्वतंत्र देव दोनों का बहुत बड़ा योगदान रहा ग्राम सचिव ने अपनी तरफ से 20 पौधे दान दिए तथा भारतीय सेना की तरफ से भी पौधे लाए गए गांव के लोगों ने इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया इस पौधारोपण में मूरतगंज पीएससी के अधीक्षक डॉ एस के सिंह भारतीय सेना के डॉक्टर मेजर निरंजन डॉक्टर बृजेश त्रिपाठी ग्राम प्रधान लखनलाल पंडित बाल गोविंद शास्त्री तथा अन्य समाजसेवी लोग रहे कैप्टन सर्वेश त्रिपाठी को वृक्षारोपण का आईडिया उनकी पत्नी श्री सरिता त्रिपाठी जी के द्वारा दिया गया क्योंकि जब उनका पूरा परिवार covid से ग्रस्त था तब उन्होंने देखा था ऑक्सीजन और वृक्ष का महत्व जीवन में क्या है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :