कोरोना को मात देने के बाद इस गंभीर बिमारी से जूझ रहे Milkha Singh, PM Modi ने की जल्द ठीक होने की कामना

कोरोना वायरस  को मात देने के बाद ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह  की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. मिल्खा सिंह को गुरुवार दोपहर दोबारा से चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के जरिए मिल्खा सिंह का हाल चाल जाना है.

‘फ्लाइंग सिख’ के तौर पर प्रसिद्ध सिंह हाल में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे । ऑक्सीजन का स्तर लगातार घटने के कारण उन्हें अस्पताल के गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।

91 वर्षीय सिंह की हालत स्थिर है। पिछले बुधवार (19 मई) को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह को सोमवार (24 मई) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पीएम मोदी (PM Modi) ने मिल्खा सिंह  के जल्द ठीक होने की कामना की है. खबर है कि ऑक्सीजन स्तर (Oxygen Level) गिरने के चलते उन्हें आईसीयू में दाखिल किया गया है.

मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपत्ति उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गये थे।

 

Related Articles

Back to top button