महराजगंज : ग्रामीणों ने बाईपास निर्माण में किया हंगामा,बाढ़ की आशंका से ग्रामीण दहशत में

महराजगंज : ठूठीबारी के झरही नदी पूल से नोमेन्स लैण्ड तक 850 मीटर लंबी बाइपास सड़क निर्माण का काम एक बार ग्रामीणों के हंगामा से बाधित हो गया। इसकी सूचना पर पंहुचे नौतनवा एसडीएम जसधीर सिंह ने मौके पर पंहुच ग्रामीणों से वार्ता कर काम को पुनः प्रारम्भ करा दिया। इस दौरान ग्रामीणों के भारी भीड़ इकठ्ठा देख कोतवाली पुलिस के कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को हटवाया।

बीते दिन 30 मई को एसडीएम निचलौल व सीओ निचलौल की मौजूदगी में हटवाए गए अतिक्रमण के बाद झरही नदी से नोमेन्स लैंड तक 850 मीटर लम्बी बाइपास रोड के निर्माण में मिट्टी भराई का काम शुरू करा दिया गया।

मिट्टी खुदाई की जगह को लेकर ग्रामीणों व अधिकारियों में नोकझोंक भी हुआ। जिसके कारण काम भी बाधित हुआ लेकिन रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने काम को रोक दिया। जिसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों द्वारा एसडीएम नौतनवा व कोतवाली पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह मौके पर पंहुच ग्रमीणों समझा बुझा कर काम फिर से प्रारम्भ कराया।

Related Articles

Back to top button