कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से बचाव के लिए कुछ इस तरह पहने डबल मास्क, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया
इंसान अकेली एक ऐसी जाति है जो कि बिना जाने अपने हाथों से चेहरे छूने के लिए जानी जाती है. उसकी या आदत नये कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी बीमारियों को फैलने में मदद करती है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि डबल मास्क ही हमें कोविड-19 के नए स्ट्रेन से बचा सकता है।
इसके लिए आपको एक सर्जिकल मास्क और एक कॉटन मास्क पहनना चाहिए और आपको एक ही प्रकार के दो मास्क का उपयोग नहीं करना चाहिए। आइए सही तरीका जानते हैं।
N95 के बाद सर्जिकल मास्क वायरस से बचाव के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. सर्जिकल मास्क वायरस से 95 फीसदी बचाव करने में सक्षम है. ये बैक्टीरिया तथा धूल के कणों से 80 फीसदी तक सुरक्षा प्रदान करता है.
ये मास्क लगाते वक्त ध्यान रहे कि मुंह और नाक पूरी तरह से कवर हों. जब ये मास्क ठीक से पहना जाता है, तो वे खांसी या छींकने पर बूंदों को रोककर कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने में मदद कर सकते हैं.
सबसे पहले सर्जिकल मास्क लें और उसे अंदर की तरफ बीच में से मोड़ें।अब उसके दोनों सिरों को वीडियो के मुताबिक अलग-अलग बीच में गांठ लगा लें।
हम सब दिन में कई बार अपना चेहरा छूते हैं. साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल की पढ़ाई करने वाले युवाओं पर एक अध्ययन किया गया. इसमें ये सामने आया कि मेडिकल स्टूडेंट्स भी ख़ुद को इससे नहीं बचा सके.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :