#ChinaIndiaFaceoff : सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है- सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
लखनऊ. 1975 के बाद ऐसा पहली बार है जब भारत-चीन सीमा पर कोई सैनिक शहीद हुआ है. बीती रात लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार देर रात चीनी सैनिकों से झड़प में तीन भारतीय जवान शहीद हो गये हैं। इनमें एक सेना का अफसर भी शामिल है।
हमारे जवानों की शहादत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि गलवान वैली, लद्दाख से चीनी मुठभेड़ में हमारे कमांडिग ऑफिसर और दो सैनिकों की शहादत का समाचार मिला है। भावपूर्ण नमन।
गलवान वैली, लद्दाख से चीनी मुठभेड़ में हमारे कमांडिग ऑफ़िसर और दो सैनिकों की शहादत का समाचार मिला है. भावपूर्ण नमन.
सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 16, 2020
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :