डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट का दावा कहा,”NZ के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर”
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्पटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में सबसे पहले न्यूजीलैंड ने ही जगह बनाई।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को कहा कि उन्हें लगता है कि बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल पाएंगे। हालांकि, न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को 10 जून से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले काफी अच्छा लग रहा है। इंग्लैंड पहुंचने के बाद सबकुछ ठीक रहा तो वे मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी खेल सकते हैं।
कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को अभी तक समझ नहीं आया है कि कैसे न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा। बोल्ट के लिए डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की प्रक्रिया अब भी एक पहेली की तरह है, उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम जब इसके पहले फाइनल में भारत से भिड़ेगी तब इतिहास रचने में सक्षम होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :