टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज की नहीं खत्म हो रही मुश्किलें, ये खबर सुनकर सबको लगा झटका

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में अपने पिता के देहांत के बाद अब भुवनेश्वर कुमार की मां कोरोना वायरस के चपेट में आ गई हैं. भुवनेश्वर की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने इसकी पुष्टि की है.

अभी भुवनेश्वर और नूपुर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. दोनों का घर पर इलाज चल रहा है. गेंदबाज की माता जी का 21 मई को COVID-19 टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी. लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. पिछले महीने भुवनेश्वर के पिता का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही वनडे और टी20 क्रिकेट में वापसी की थी. वो काफी लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे.हाल ही में खबर आई थी कि भुवनेश्वर कुमार टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते लेकिन इस खबर को उन्होंने गलत बताया था. ये खबर उनके इंग्लैंड दौरे के लिये चयन ना होने पर आई थी.

भुवनेश्वर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली है, उसमें भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए, उनके जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारत की सीमित ओवरों की टीम में तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शामिल होने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button