इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट जर्सी मिलने पर भावुक हुई जेमिमा रोड्रिगेज बोलीं,”हम हर उस लड़की के लिए खेल रहे हैं जो…”

भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला क्रिकेट को वर्तमान स्थिति में पहुंचाने के लिए पिछली पीढ़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी आने वाली पीढ़ी के लिए और बेहतर मंच तैयार करना है।

जेमिमा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कहा, ‘आज रमेश सर ने हमें टीम मीटिंग के लिए बुलाया और हमें भारतीय महिला क्रिकेट का इतिहास बताया। ये कहां से शुरू हुआ और आज कहां पहुंच गया है … शुरुआत से लेकर अब तक जिन खिलाड़ियों के कारण टीम है और हम उस टीम का हिस्सा हैं, उनकी चुनौतियों को हमारे सामने दिखाया गया।

फिर भारतीय महिला क्रिकेट की दो दिग्गज मिठू दी और झूलू दी ने आकर पूरी टीम के साथ अनुभव साझा किया कि क्रिकेट उनके लिए क्या मायने रखता है। यह इस विरासत का हिस्सा होने जैसा है।

जेमिमा ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए टीम की सफेद जर्सी (टेस्ट मैच के लिये) के अनावरण के बाद एक भावुक संदेश दिया। मिताली राज की अगुवाई में टीम सात वर्षों में पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। यह पोशाक मुंबई में खिलाड़ियों को सौंपी गई जहां टीम अभी आइसोलेशन में है।

Related Articles

Back to top button