Hyundai मोटर जल्द मार्किट में लांच करेगी AURA का फेसलिफ्ट मॉडल, दमदार फीचर्स से होगी लेस
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान हुंडई औरा (Hyundai Aura) को लॉन्च किया था और इस कार को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
औरा को मूलरूप से एक्सेंट सेडान की जगह पर लॉन्च किया गया है और देश में इसका मुकाबला अपने सेगमेंट की मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर जैसी कारों से हैं।
ऑनलाइन लीक रिपोर्ट की मानें तो हुंडई इस कार के टॉप-एंड SX (O) ट्रिम में क्रूज कंट्रोल, लेदर रैपिड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब जैसे कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स दे रही जोकि सिर्फ इसके 1.2L पेट्रोल मॉडल में होंगे. इसके अलावा नए मॉडल के S,SX और SX (O) वेरिएंट में फैक्ट्री फिटेड रियर स्पॉइलर दे रही है.
इस कार के E वेरिएंट में 13 इंच के व्हील्स की जगह 14 इंच के व्हील्स दे रही है. वहीं कार के SX और SX (O) वेरिएंट्स से Arkamys प्रीमियम ऑडियो सिस्टम हटाएगी, वहीं इसके S वेरिएंट को स्टील स्टाइल व्हील्स के साथ पेश करेगी और AMT मॉडल में गन मेटल कलर में 3M ग्राफिक्स मिलेंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :