बलिया : खूब चल रही बॉर्डर पर ऑर्डर की सप्लाई
- अब बलिया बना शराब तस्करों का स्वर्ग, बैरिया इलाका सबसे मुफीद
- खूब चल रही बॉर्डर पर ऑर्डर की सप्लाई
बलिया : पड़ोसी राज्य बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद शराब तस्करों के लिये बलिया जिला स्वर्ग हो गया है। खासतौर पर जनपद का बैरिया इलाका शराब तस्करी के लिए काफी मुफीद हो गया है। जिले का यह इलाका शराब का हब बन गया है। बिहार में शराब बंदी के बाद बैरिया इलाके में शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है।
आये दिन यहां शराब तस्करी के छोटे बड़े मामले सामने आते रहते हैं, ताजा मामले में बैरिया पुलिस ने एक बार फिर से दो शराब तस्कर समेत 12 लाख रुपये का शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सुबह-सवेरे ही तस्करी के तहत पिकअप से बिहार भेजी जा रही 230 पेटी अंग्रेजी शराब को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर चिरइयां मोड़ के निकट से बरामद कर लिया। बरामद शराब में 8 पीएम फ्रूटी, रायल स्टेग व इंपीरियल ब्लू शराब शामिल है।
बैरिया थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी के मुताबिक़ उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी सोनू तुरहा व सिताब दियरा निवासी गोलू सिंह पिकअप पर शराब लादकर तस्करी के माध्यम से बिहार ले जा रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक लाल बहादुर यादव व पुलिसर्मियों के साथ घेराबंदी कर शराब से लदे पिकअप को कब्जे में ले लिया गया।
पिकअप से पुलिस ने सोनू तुरहा चालक व गोलू सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार करते हुए पिकअप व शराब को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया दोनों लोग काफी दिनों से अवैध शराब के धंधे में लिप्त थे। इनके खिलाफ धारा 60 (1), 63 व 72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :