Tokyo Olympics 2021:भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, इन खिलाडियों की खेलने की उम्मीदें खत्म

इसी साल जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में होने वाले ओलिंपिक खेलों (Olympics Games) से पहले भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. लंदन ओलिंपिक-2012 में देश को कांस्य पदक दिलाने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल (Saina Nehwal) इस साल ओलिंपिक में नहीं खेल पाएंगी.

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने साफ किया कि क्वालीफिकेशन अवधि के अंदर कोई और टूर्नामेंट नहीं होगा और मौजूदा रैंकिंग सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

सिर्फ सायना ही नहीं बल्कि पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) भी इस साल टोक्यो खेलों में शिरकत नहीं कर पाएंगे. इस बात की पुष्टि विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कर दी है. बीडब्ल्यूएफ ने स्पष्ट कर दिया है कि क्वालीफिकेशन अवधि के अंदर कोई और टूर्नामेंट नहीं होगा और मौजूदा रैंकिंग सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ”बीडब्ल्यूएफ पुष्टि कर सकता है कि तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की क्वालीफाइंग समय के अंदर अब कोई और टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा. टोक्यो खेलों की क्वालीफाइंग अवधि आधिकारिक तौर पर 15 जून 2021 को खत्म हो रही है. ऐसे में वर्तमान रेस टू टोक्यो रैंकिंग में बदलाव नहीं होगा.”

विश्व के पूर्व नंबर एक पुरूष खिलाड़ी श्रीकांत और लंदन खेलों (2012 ओलंपिक) की कांस्य पदक विजेता साइना की उम्मीदें लगभग उसी वक्त टूट गयी थी जब कोविड-19 महामारी के कारण सिंगापुर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के आखिरी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button