लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉर्डर इंफेक्शन की आशंका के तहत अस्पतालों को और मजबूत करने के निर्देश
लखनऊ : बॉर्डर इंफेक्शन की आशंका के तहत अस्पतालों को और मजबूत करने के निर्देश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए एल 1, एल 2, एल 3 श्रेणी के अस्पतालों में सुविधाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने विशेष रूप से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत जैसे शहरों में क्रॉस बॉर्डर इन्फेक्शन आने की आशंका को देखते हुए यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि जिस प्रकार से लोगों ने अनुशासन के साथ लॉकडाउन का पालन किया है, ठीक वैसे ही अब अनलॉक प्रक्रिया के दौरान अनुशासन के साथ नियमों का पालन भी करना है।
सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क धारण करना है और भीड़ से बचना है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जनपद के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि जो भी निर्धारित नियमों का पालन नहीं करता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :