जब पहली बार Ravichandran Ashwin ने बीच में ही IPL 14 को छोड़ने का लिया था फैसला, ये थी वजह

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को कोरोना वायरस के चलते मई के पहले हफ्ते में स्थगित कर दिया गया था. लेकिन करीब 25 दिन तक चले इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को बेहद मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर अश्विन ने बताया है कि आईपीएल के दौरान उनके परिवार में कोरोना के मामले सामने आने से उनकी रातों की नींद गायब हो गई थी.

अश्विन परिवार में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अश्विन पांच मैचों के बाद आईपीएल से हट गए थे.रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने यू-ट्यूब वीडियो में कहा, ‘मेरे परिवार का करीब हर सदस्य कोरोना से संक्रमित हुआ. मेरे कुछ चचेरे भाई अस्पताल में भर्ती हुए’.

इतना ही नहीं अश्विन को अपना भविष्य भी मुश्किल में पड़ता नज़र आ रहा था. अश्विन ने कहा, “जब मैं आईपीएल से हटा तो मैं सोच रहा था कि मैं इसके बाद क्रिकेट खेल पाऊंगा या नहीं.”

उन्होंने कहा, ‘मैं कम से कम आठ-नौ दिनों तक सो नहीं सका. नहीं सोने के कारण मैं काफी तनाव में आ गया था. मैं बिना सोए मैच खेलने उतरा था. इसके बाद मैंने आईपीएल से हटने का फैसला लेकर घर जाने का निर्णय लिया’.

Related Articles

Back to top button