दुनिया में सिर्फ इन तीन ग्राहकों के लिए बनाई गई हैं Rolls-Royce की ये सबसे महंगी कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
ब्रिटेन की लग्ज़री वाहन निर्माता रोल्स रॉयस ने कोच बिल्ट वाहन – बोट टेल से पर्दा हटा लिया है. यह एक बेस्पोक वाहन है जिसे एक खास प्रोजैक्ट में बनाया गया है जिसे तैयार करने में 4 साल का समय लगा है. इस कार को नाव अथवा यॉट से प्रेरित होकर बनाया गया है, इसके अलावा 1932 रोल्स रॉयर फैंटम 2 कॉन्टिनेंटल बोट से भी यह प्रेरित है.
इस बनाने की प्रेरणा Rolls-Royce Sweptail कार से मिली. Rolls-Royce Sweptail अब तक सबसे महंगी कार थी जो 2017 में 1.28 करोड़ पौंड में बिकी थी. यानी भारतीय रुपये में यह करीब 131 करोड़ रुपये में बिकी थी. अब महंगाई और लग्जरी में 2021 रॉल्स रॉयस बोट टेल इस कार को पछाड़ दी है.
रॉल्स रॉयस बोट टेल की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे. इस कार की कीमत £20 million (लगभग 206 करोड़ रुपए) है. दुनिया की सबसे महंगी नई कार रोल्स-रॉयस की बोट टेल एक नॉटिकल-थीम वाली लक्ज़री वाहन है जिसमें रियर डेक है जो पिकनिक सेट में बदल जाता है.
इसके बाइक कार की अगली सीट्स गहरे नीले रंग की है, वहीं इसकी पिछली सीट्स को हल्का रंग दिया गया है. रोल्स रॉयस का कहना है कि कोचबिल्डिंग डिविज़न अब कंपनी के पोर्टफोलियो का स्थाई हिस्सा होगा.
कंपनी ने 2017 में रोल्स रॉयस स्वैपटेल पेश की थी जिसके बाद नए और खास बोट टेल प्रोजैक्ट पर काम शुरू किया गया था. अब नई कार के साथ रोल्स रॉयस ने ग्राहकों की पसंद के मुताबिक किए जाने वाले बदलावों को अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :