मेट्रो-गोल्डविन मेयर को 8.45 अरब डॉलर में खरीदेगी अमेजन, वीडियो स्ट्रीमिंग स्पेस में होगा मुकाबला
अमेजन.कॉम ने कहा है कि वह एमजीएम को खरीदने जा रही है. जेम्स बॉन्ड सीरीज कि फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले मशहूर फिल्म स्टूडियो मेट्रो-गोल्डविन मेयर यानी एमजीएम को अमेजन 8.45 अरब डॉलर में खरीदेगी. इससे वीडियो स्ट्रीमिंग स्पेस में अमेजन की दावेदारी और मजबूत हो जाएगी.
अमेरिका में बुधवार की सुबह इस बारे में जानकारी सार्वजनिक हुई तो भारत में घरों से दफ्तरों का काम निपटा रहे लोग चाय की चुस्कियां ले रहे थे। महीनों और हफ्तों की अटकलों के बाद अब जाकर ये साफ हो गया है कि अमेजन कंपनी इस गौरवशाली परंपरा वाले हॉलीवुड स्टूडियो एमजीएम को पौने नौ अरब डॉलर में खरीदने जा रही है।
इस अधिग्रहण के बाद अमेजन के पास बड़ी संख्या में फिल्मों और टीवी शो की लाइब्रेरी तक पहुंच होगी. दुनिया के सबसे पुराने फिल्म स्टूडियो में शामिल एमजीएम को 1924 में शुरू किया गया था. यह स्टडियो फार्गो, वाइकिंग्स और शार्क टैंक जैसे लोकप्रिय टीवी शो भी बनाता है.
मनोरंजन की दुनिया में फिल्मों, वेब सीरीज और दूसरी सामग्री के सीधे ओटीटी पर शुरू हुए वितरण के दौर में दो बड़ी कंपनियों का ये अपनी तरह का पहला विलय है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :