IPL 2021: टी20 विश्व कप के आयोजन पर लगी अटकलें, BCCI के सामने आई ये नई मुसीबत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के तीन स्टेडियम में करना चाहती है।

BCCI के एक अधिकारी ने इस पर कहा “अभी कुछ भी तय नहीं है। लेकिन हम जानते हैं कि बोर्ड 29 मई को इस मामले पर फैसला ले सकता है और इसके बाद हमें इसकी जानकारी दे सकता है। जहां तक ​​टी20 विश्व कप का सवाल है, बोर्ड इस बात पर चर्चा करेगा कि क्या उसे देश में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए और समय देना चाहिए।

बीसीसीआई के अनुसार, भारत में आईसीसी कार्यक्रम का आयोजन सकारात्मकता लाएगा और देश में खेल को फिर से शुरू करेगा। भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है और T20 विश्वकप का समय आने तक अधिकांश लोगों का टीकाकरण होने की उम्मीद है।

अगर ऐसा होता है तो फिर टी20 विश्व कप का आयोजन बीसीसीआइ को भारत में ही कराना होगा। इसके पीछे का कारण ये है कि यूएई में सिर्फ तीन ही स्टेडियम हैं और लगातार मैचों का आयोजन वहां किया नहीं जा सकता है।

Related Articles

Back to top button