WTC फाइनल से पहले Kapil Dev ने ऋषभ पंत को दी ये नसीहत, इन खिलाडियों से करी तुलना
पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) भारत और क्रिकेट खेलने वाले देशों में सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक हैं. पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर के विचारों का युवा क्रिकेटरों और जनता द्वारा समान रूप से सम्मान किया जाता है. उन्हें अक्सर टीवी और सोशल मीडिया पर कई अन्य विशेषज्ञों के साथ क्रिकेट पर चर्चा करते देखा जाता है.
आईसीसी की ओर से पहली बार आयोजित किये जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा जिसका आगाज 18 जून से साउथैम्पटन के मैदान पर होगा और 22 जून तक खेला जायेगा। बारिश के चलते खलल पैदा होने की स्थिति में एक अतिरिक्त दिन 23 जून भी रिजर्व रखा गया है।
मिड डे को दिये गये एक इंटरव्यू में बात करते हुए भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लिश परिस्थितियों में खेलना आसान नहीं होगा। अगर पंत को मैच विनर बनना है तो उन्हें क्रीज पर ज्यादा समय बिताना होगा और हर गेंद को मारने के बजाये मि़डिल करने के लिये देखना होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :