अमेठी : केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का रेसी गाँव विकास से कोसों दूर
उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी जिस विकास के मुद्दे पर अमेठी की सांसद बनी वहां भी विकास कार्यों का रोना है। यहां की जिस महिला प्रधान को उन्होंने संसद भवन मे बुलाकर सम्मान दिया था उनकी ग्राम सभा में भी विकास का रथ रुक गया है। हम बात कर रहे हैं जिले के ग्रामसभा रेसी का जहां अब तक विकास का कोई काम ही नही हुआ है।
जिले के जामो ब्लाक स्थिति रेसी ग्राम ग्राम सभा की ग्राम प्रधान दलित महिला पार्वती देवी हैं। जिनके ग्राम सभा मे पूरा कार्यकाल खत्म होने को है लेकिन आज तक एक भी काम ही नही हुआ है और वही बैक खाते मे करोड़ों रुपये मौजूद है।
अपने गांव का विकास ना होते देख ग्राम प्रधान पार्वती देवी जिले के अधिकारियो से लेकर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी तक मिल चुकी हैं बल्कि इसी दलित ग्राम प्रधान महिला को स्मृति ईरानी ने सांसद मे भी घुमाया था। लेकिन सब जगह से जब निराशा हाथ लगी तो आज ग्राम प्रधान पार्वती देवी दलित महिला और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता जंग बहादुर सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि पूरा कार्यकाल बीतने को है लेकिन आज तक उनके खाते से एक भी पैसा नही निकाला गया है और ना ही कोई विकास हुआ है।
दलित महिला ग्राम प्रधान पार्वती देवी ने भी बताया कि हम जिले के अधिकारियों से लेकर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी तक से मिल चुके हैं लेकिन आज तक विकास का कोई भी काम नही हो रहा है।
पार्वती देवी दलित महिला (ग्राम प्रधान रेसी)
वही स्मृति ईरानी खेमे के नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री जंग बहादुर सिंह ने बताया कि सत्ता मे रहकर हम लोग न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर एक सप्ताह के अंदर कोई कार्यवाई नही होती है तो हम लोग धरने पर बैठने को मजबूर हो जायेगे अब और कोई रास्ता नही बचा है।
पार्वती देवी दलित महिला (ग्राम प्रधान रेसी)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :