Triumph ने भारतीय बाजार में लांच की ऑल न्यू 2021 मॉडल बोनविले बॉबर, ये होगा संभव मूल्य
ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में ऑल न्यू 2021 मॉडल बोनविले बॉबर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दिया है। 2021 बोनविले बॉबर को तीन कलर स्कीम के साथ लाया गया है। इसके मैटे आयरनस्टोन कलर की कीमत 12.05 लाख रुपए, कॉरडोवन रेड कलर की कीमत 11.88 लाख रुपए और जेट ब्लैक कलर की कीमत 11.75 लाख रुपए रखी गई है।
ट्रायम्फ ने मंगलवार को कहा कि 2021 बोनविले बॉबर में इंजन, टेक्नोलॉजी और इक्यूपमेंट्स को पहले की तुलना में और बेहतर किया गया है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूक ने कहा, “ट्रायम्फ बॉबर की भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा मांग रही है। इसी वजह से हमने एक साल के अंतराल के बाद बॉबर को वापस लाने का फैसला किया है।”
ट्रायम्फ के मुताबिक नए 2021 बोनविले बॉबर का सर्विस इंटरवल 10,000 मील यानी तकरीबन 16,000 किलोमीटर का है। नई बॉबर को बहुत से अपडेट्स के साथ लाया गया है जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।
हालांकि नई बॉबर में कुछ चीजें नई हैं जैसे पावडर कोटेड इंजन कवर, 16 इंच का फ्रंट व्हील, नए फ्रंट फॉर्क, कैम कवर्स और नया बेजेल दिया गया है। इस बाइक को ट्यूबलर स्टील क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :